सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक|
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक|
मधेपुरा/ घैलाढ़: प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर ओपी में सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार को पंचायत के जनप्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों के साथ शांति समिति की बैठक ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई I इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों से ओपी अध्यक्ष ने बारी-बारी से, जनप्रतिनिधियों से सरस्वती पूजा को लेकर विस्तृत जानकारी लिए I
ओपी अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध के साथ जुलूस निकालने पर भी पाबंदी रहेगी I ओपी क्षेत्र में कई जगहों पर सरस्वती पूजा स्थापित की जाती है ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी पर्व आपस में भाईचारे के साथ मनाए I
सरस्वती पूजा को लेकर परमानंदपुर ओपी क्षेत्र के सभी पंचायतों में शांति व्यवस्था को लेकर लोगों से कहा की,मूर्तियां स्थापित करने को लेकर थाना में लाइसेंस लेना अनिवार्य है|अगर कहीं भी व सामाजिक तत्वों के लोग माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को तुरंत दें I ताकि उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सके I
मौके पर महेंद्र यादव ,भूपेंद्र यादव, वार्ड सदस्य अरविंद यादव ,विजय यादव, चंद्र किशोर यादव ,मुकेश यादव, नरेश यादव एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे I