एचएम के खिलाफ पठन-पाठन व एमडीएम में गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने की सड़क जाम|
एचएम के खिलाफ पठन-पाठन व एमडीएम में गड़बड़ी के खिलाफ ग्रामीणों ने की सड़क जाम|
ग्रामीणों ने मुख्य पथ को घंटो जाम व आगजनी कर किया आवागमन ठप |
मधेपुरा/घैलाढ़:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतरंधा परमानपुर पंचायत के हरिनगर चरैया वार्ड नंबर 1 गांव में स्थित राजकीय अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय हरीनगर चरैया में अनियमित वर्ग संचालन तथा मध्याह्न भोजन में मेनू का पालन नहीं किए जाने एवं समय से शिक्षक, विद्यालय नहीं आने के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को भतरंधा से चौघरा सुपौल जाने वाली मुख्य पथ को जाम कर आगजनी करते हुए घंटों आवागमन ठप कर दिया I
जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार खङी हो गई I सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों व अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सहित सहायक शिक्षक विद्यालय सही समय पर नहीं पहुंच पाते हैं, शिक्षकों का जब मन हुआ तब आए, जब मन हुआ चले गए I शिक्षकों को बच्चों के पठन-पाठन से कोई लेना देना नहीं है I
जिसके कारण बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है I विद्यालय में ना तो कभी साफ सफाई होती है I विद्यालय में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है I शिक्षक समय से नहीं आने से कक्षावार वर्ग संचालन नहीं होता है I जिससे वे समय पर कोर्स पूरा नहीं कर पाते हैं I वहीं मेनू के हिसाब से मध्याह्न भोजन भी नहीं मिलती है I
जब छात्र के अभिभावकों द्वारा समस्या को रखते हैं तो प्रधानाध्यापक मनोज कुमार के द्वारा नाम काटने की धमकी मिलती है I आक्रोशित ग्रामीणों व अभिभावकों ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है I जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा I ग्रामीणों ने कहा कि जब से विद्यालय के एचएम मनोज कुमार बने हैं तब से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है।
कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मौखिक सूचना दिया, परंतु कार्रवाई नहीं हुई। मध्याह्न भोजन की राशि खा जाते हैं। इतना ही नहीं मध्यान भोजन रूम काफी दुर्गंध देता है जिससे बच्चों की तबीयत खराब होने की भी संभावना होती रहती है I एचएम सप्ताह में एक या दो बार विद्यालय आते हैं।
अगर विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो जिला के वरीय पदाधिकारी के चोखट पर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे I इस दौरान प्रधानाध्यापक के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी भी की और ग्रामीणों ने सभी शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर अपनी बात प्रखंड विकास पदाधिकारी के सामने रखी I सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार तथा परमानंदपुर ओपी पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम तुङवाया I साथ ही बीडीओं ने समस्या को अतिशीघ्र समाधान करने का भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया I