सरस्वती पूजा को लेकर शहर में मूर्तिकार मूर्ति बनाने में लगे हुए हैं।
मूर्तिकारों को नहीं मिल रही मेहनत के हिसाब से मजबूरी|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर,सरस्वती पूजा को लेकर भागलपुर शहर में मूर्तिकार मूर्ति बनाने में लगे हुए हैं। बड़ी से छोटी प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। मूर्ति निर्माण कर रहे कलाकारों का कहना है कि जितनी लागत मूर्ति निर्माण में लगती है वहीं बिक्री के समय लागत मूल्य मूर्तिकारों को नहीं मिल पाता है। कलाकारों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा सभी को लाइसेंस निर्गत करने को लेकर भी मूर्ति की बिक्री काफी कम हो गई है, कलाकार इसको लेकर भी परेशान हैं।
एक प्रतिमा के निर्माण में 3 से 4 हजार रुपया तक लग जाते हैं। वहीं महंगाई को लेकर भी बाजारों में ज्यादा सामान की ज्यादा कीमत बढ़ जाने के कारण मूर्ति कलाकार जात परेशान है। वही मिट्टी की कमी को लेकर भी इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन लेकिन बिक्री में लागत मूल्य तक नहीं मिल पाती है। जिसके कारण कलाकार परेशान हैं।