भागलपुर में सिलेंडर गैस के रिसाव से लगी आग ने गरीब परिवारों का छीना आशियाना बेटी की शादी के लिए रखा था गहना व नगद रुपए ,सब जलकर हुआ खाक|
भागलपुर में सिलेंडर गैस के रिसाव से लगी आग ने गरीब परिवारों का छीना आशियाना बेटी की शादी के लिए रखा था गहना व नगद रुपए ,सब जलकर हुआ खाक|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर के बबरगंज थाना अंतर्गत अलीगंज में खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर से रिसाव होने लगा और देखते ही देखते आग का भयावह रूप ले लिया जिसमे तीन खपड़े का मकान बुरी तरह जल गया,|
दरअसल दोपहर के वक्त खाना बनाने के दौरान गैस के रिसाव से अचानक आग लग गई और इसकी चपेट में तीन खपड़े के मकान आ गए जिसमें गौती देवी पति हीरादास का बैंक से निकाला 52 हजार रुपया और जेवर जल गया तो वही सुनीता देवी पति उमेश मंडल का 42 हजार नगद|
लकड़ी काटने का दो मशीन और बेटी के शादी के लिए रखें जेवरात आग की चपेट में आ गए, सभी पीड़ित परिवार किराए की मकान में रहते थे, आग में लाखों की क्षति हुई है वहीं जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया तो वहीं बबरगंज थाना पुलिस भी मौजूद थी।