कई दिनों से लापता लड़कों का पुलिस को अभी तक नहीं मिली सुराग|
कई दिनों से लापता लड़कों का पुलिस को अभी तक नहीं मिली सुराग|
खबर सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अचलपुर गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी कलीम अंसारी के पुत्र मोहम्मद अली उम्र करीब 24 वर्ष का कई दिनों से लापता होने का मामला सामने प्रकाश में आया है बताया जाता है कि मोहम्मद अली किसान चौक पर मुर्गी फार्म में रहता था दिनांक 10 जनवरी 2023 सुबह के करीब 4:30 बजे के बाद लापता हो चुका है|
जानकारी के मुताबिक परिवार वालों ने अपने अस्तर से छानबीन की लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिलने के बाद उन्होंने तत्काल में इसकी सूचना थाना को दी थाना में मामला 12 जनवरी 2022 को अपहरण का केस दर्ज किया गया है|
लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी प्रकार की सूचना या लड़के की जानकारी प्राप्त नहीं हुए जिसके कारण परिवार वालों ने काफी शोक का माहौल है परिवार वालों का प्रशासन पर आरोप है इतना दिन होने के बावजूद भी लड़की को ढूंढने में और असफल प्रशासन रही है|
जब थाना पर शिकायत करने के लिए जाते हैं तो पुलिस टालमटोल करते रहती है परिवार वालों की एक भी नहीं सुनने को तैयार है परिवार वालों का यह भी आरोप है कि अनजान नंबर से उन्हें फोन आया है|
और उन्होंने बताया कि कोई उन्हें मार दिया है फिर भी प्रशासन मौन है अगर कोई बड़ा हादसा लड़के के साथ हो जाएगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा आगे देखने वाली बात होगी अब प्रशासन आगे किस प्रकार की कार्रवाई करती है देखने वाली बात होगी फिलहाल वहां के ग्रामीण और उसके परिवार लोगों का क्या कहना है आइए आपको सुनाते हैं|