श्री कृष्ण टीवीएस शोरूम के संस्थापक नरेंद्र चंद्र नवीन ने कई दर्जनों लोग के बीच कंबल का किया वितरण|
श्री कृष्ण टीवीएस शोरूम के संस्थापक नरेंद्र चंद्र नवीन ने कई दर्जनों लोग के बीच कंबल का किया वितरण|
मधेपुरा /घैलाढ़ :- प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव में स्थित श्री कृष्ण टीवीएस शोरूम के संस्थापक नरेंद्र चंद्र नवीन के द्वारा अपनी मां मुंडेश्वरी देवी की पुण्यतिथि के याद में व मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर अपने बेटे, नाती एवं भांजा के हाथों से गरीब ,असहाय एवं वृद्ध कई दर्जनों लोग के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस मकर संक्रांति पर्व एवं मां की पुण्यतिथि के यादों में प्रत्येक साल श्री कृष्ण टीवीएस शोरूम के संस्थापक नरेंद्र चंद्र नवीन ने विभिन्न गांवों के कई दर्जनों गरीब, वृद्ध, निस्सहाय लोगों को कंबल मुहैया कराते हैं। इस संबंध में नरेंद्र चंद्र नवीन ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
उन्होंने कहा कि विगत कई साल से लगातार कई गांव के वैसे असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल का वितरण करते हैं। जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं ।
उन्होंने कहा कि हम हमेशा श्री कृष्ण टीवीएस शोरूम के संस्थापक होने के नाते प्रत्येक साल कंबल वितरण का कार्यक्रम करते हैं लेकिन यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करते हैं और क्षेत्र में घूम घूम कर वैसे लोगों की सूची बनाते हैं जो पूरी तरह लाचार व वेवश हों।
उन्होंने कहा कि ऐसा कर हमें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है क्योंकि संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लिए एक कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
इस अवसर पर श्री कृष्ण टीवीएस शोरूम के के समस्त परिवार मौके पर उपस्थित थे |