पिपरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता वाहन चेकिंग के दौरान तीन लोगों को पिस्टल के साथ धर दबोचा|
पिपरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता वाहन चेकिंग के दौरान तीन लोगों को पिस्टल के साथ धर दबोचा|
एंकर:खबर सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र की है जहां कल संध्या वाहन चेकिंग के दौरान कमलपुर में मोटरसाइकिल से आ रहे तीन व्यक्ति को रोका गया तो मोटरसाइकिल मोरकर कर भागने का प्रयास किया जिसमें से मोटरसाइकिल एवं दो व्यक्ति मोहम्मद छेदी खान उर्फ शमशेर जो ठाडी भवानीपुर वार्ड नंबर 7 पिपरा थाना का रहने वाला बताया जाता है|
दूसरा सुशील कुमार मेहता बहुअरवा वार्ड नंबर 10 किशनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है वहीं तीसरा मोहम्मद अफरोज खान ठाडी भवानीपुर वार्ड नंबर 7 पिपरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है|
वहीं मोहम्मद छेदी खान उर्फ शमशेर के पास से एक देसी पिस्टल अनलोड करने पर एक 7 पॉइंट 65 एमएम का जिंदा कारतूस एक लावा कंपनी का मोबाइल एवं मोटरसाइकिल चालक सुशील कुमार मेहता के जैकेट के जेवी से 7 पॉइंट 65 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद हुआ वहीं अफरोज खान को भी गिरफ्तार किया गया है प्रेस कांफ्रेंस करते हुवे क्या कुछ बताया डीएसपी कुमार इन्द्र प्रकाश ने आप भी सुनिए|