सीआईटी की टीम ने छापेमारी कर एक युवक के घर से 35 बोतल विदेशी शराब किए जव्त, युवक फरार|
सीआईटी की टीम ने छापेमारी कर एक युवक के घर से 35 बोतल विदेशी शराब किए जव्त, युवक फरार|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर, शराब तस्करी मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, ताजा मामला इशक्चक थाना क्षेत्र का है ,ईशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर स्थित छोटी लाइन के पास से सीआईटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रितेश कुमार नामक युवक के घर में छापेमारी कर 35 बोतल विदेशी शराब बरामद किए हैं।
सीआईटी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि देर रात यहां पर शराब की खेप उतरी है। जिसके बाद टीम के द्वारा छापेमारी की गई और 35 बोतल शराब को बरामद किया गया है। वही पुलिस शराब कारोबारी रितेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सीआईटी की टीम ने छापेमारी कर एक युवक के घर से 35 बोतल विदेशी शराब किए जव्त, युवक फरार।#GoldenGlobes2023 #BabarAzam #ThalapathyVijay #HarryandMeghanExposed pic.twitter.com/thbTKMcjno
— MNV NEWS (@MNVNEWS1) January 11, 2023