नाथनगर प्रखंड के ट्राइसम भवन में अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई वार्ता|
नाथनगर प्रखंड के ट्राइसम भवन में अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, कई मुद्दों पर हुई वार्ता|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर,नाथनगर प्रखंड के ट्रायसम भवन में अनुश्रवण समिति की बैठक की गई,बैठक नाथनगर प्रमुख दुर्गा दयाल की अध्यक्षता में की गई,
इस दौरान नाथनगर बीडीओ अंतिमा कुमारी अंचलाधिकारी स्मिता झा ,उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद धनंजय मंडल उप प्रमुख संगीता राय और सभी जनप्रतिनिधि मुखिया और पंचायत समिति मौजूद थे,
https://fb.watch/hZbnRPMNHP/
अनुश्रवण समिति को बैठक में नाथनगर प्रखंड के 14 पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों को समस्याओं से बीडीओ से अवगत कराया और सबसे ज्यादा समस्या पीएचडी विभाग की लापरवाही बताया और कजरैली व निःसंबे पंचायत में बिजली के हाईटेंशन तार कई घरों के ऊपर जाने की समस्या बताया गया,
वही इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी, एमओ समेत कई पदाधिकारी अनुपस्थिति रहे ,जिसको लेकर बीडीओ ने कहा की सभी अनुपस्थिति पदाधिकारी को शोकॉज किया जाएगा।