पूर्णिया जिला के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत चोरों ने तोरी सरकारी स्कूल की ताला विद्यालय के प्रधानाचार्य जानकीनगर थाना में आवेदन देकर लगा रही है न्याय की गुहार
पूर्णिया जिला के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत चोरों ने तोरी सरकारी स्कूल की ताला विद्यालय के प्रधानाचार्य जानकीनगर थाना में आवेदन देकर लगा रही है न्याय की गुहार|
बताते चलें कि गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में प्राथमिक विद्यालय बिताटोला में बीती रात चोरों ने विद्यालय की 3 रूम की ताकत होती वहीं विद्यालय के एचएम दिवाकर कुमार ने बताया कि विद्यालय की कोई सामान तो चोरी नहीं हुई है|
लेकिन विद्यालय की 3 रूम की चोरों ने ताला तोड़ दी है और ना तो सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय भिता टोल में नाइट गार्ड की व्यवस्था कार्यवाही है नाही विद्यालय में बंदरी करण हुआ है इसीलिए के हमारे विद्यालय में चोरों द्वारा तोहफा करते रहता है|
बनमनखी से राहुल कुमार राणा की खास रिपोर्ट