जगदीशपुर के 35 वर्षीय युवक ने किया अपना जीवन लीला समाप्त|
जगदीशपुर के 35 वर्षीय युवक ने किया अपना जीवन लीला समाप्त |
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर- भागलपुर के जगदीशपुर थाना से महज एक सौ मीटर के दूरी पे पुराना यूको बैंक के पास अपने मकान में 35 वर्षीय राजेश शाह ने फंदे में लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया ।बता दे जब जब मां ने राजेश फोन किया तो राजेश फोन नही उठा रहा था |
फिर राजेश की मां ने अपने किरायेदार बंटी को फोन करके राजेश शाह देखने बोला की मेरा फोन नही उठा रहा है देखो तुम जाके ।तब बंटी ने राजेश के चाचा धन्यजय के साथ जाके देखा तो राजेश फंदे से लटक रहा था।तभी राजेश के चाचा ने इसकी जानकारी कुछ ग्रामीणों को दिया की राजेश ने आत्म हत्या कर लिया है।
वही कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना जगदीशपुर थाना प्रभारी अमित कुमार को दिया।जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार ने अपने दल बल के साथ पहुंच कर मौके पर से वरीय पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया ।मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन