तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की हुई मौत
तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की हुई मौत
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर- भागलपुर, एनएच 31 टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में यूको बैंक तुलसीपुर के सहायक शाखा प्रभारी गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी 30 वर्षीय सुमित यादव की मौत हो गई सुमित को टोल प्लाजा के एंबुलेंस से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे मायागंज रेफर किया गया शाम 7:00 बजे इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई।
सुमित के सहकर्मियों ने बताया कि बुधवार को वह अपनी बाइक से फील्ड वर्क के लिए निकले थे फील्ड से वापस बैंक आने वाले थे उसी क्रम में तेज रफ्तार हाईवा से उसकी टक्कर हुई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पहले सुमित की गाड़ी टोटो से टकराई और वह अनबैलेंस हो गया उसके बाद तेज रफ्तार से आ रही खरीद के तरफ से एक अज्ञात हवा टोटो और बाइक में जबरदस्त धक्का मारता हुआ फरार हो गया जिसमें सुमित बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान मायागंज में उसकी मौत हो गई। सुमित की शादी हुए मात्र 6 महीने ही अभी हुए थे।
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की हुई मौत facebook
तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक की हुई मौत youtube