सुलतानगंज के खाद्य आर्पुति पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ किये संयुक्त बैठक
सुलतानगंज के खाद्य आर्पुति पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ किये संयुक्त बैठक
खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को केन्द्र सरकार एंव बिहार सरकार के निर्देश पर एक जनवरी 2023 से सभी उपभोक्ताओं को एक युनिट पर एक किलो गेहूं एंव चार किलो चावल मुफ्त वितरण करने का दिये निर्देश
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर- भागलपुर सुलतानगंज के प्रखण्ड आर्पुति कार्यालय के सभागार में प्रखण्ड खाद्य आर्पुति पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ संयुक्त बैठक किया गया| इस बैठक में प्रखण्ड आर्पुति पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को आवश्यक निर्देश देते हुये
कहा कि केन्द्र सरकार एंव बिहार सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा वितरण के तहत सभी खाद उपभोक्ताओं को एक जनवरी 2023 से एक युनिट पर एक किलो गेहूं एंव चार किलो चावल मुफ्त में वितरण करने का निर्देश दिए|
किसी भी प्रकार का उपभोक्ताओं से पैसा लेने पर शक्त कार्यवाही की बात कही गई|इस दौरान सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे|
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें