New year 2023,नए साल के आगमन पर जश्न में डूबा पूरा शहर, रात के 12 बजते ही लोग झूमने लगे, हुआ कई जगह गीत – संगीत और पार्टी का आयोजन
New year 2023,नए साल के आगमन पर जश्न में डूबा पूरा शहर, रात के 12 बजते ही लोग झूमने लगे, हुआ कई जगह गीत – संगीत और पार्टी का आयोजन
संवाददाता विभूति सिंह,भागलपुर
एंकर- भागलपुर, 2023 का स्वागत जश्न के साथ किया गया, पूरे शहर में जगह-जगह लोगों ने नाचे गाय और एक दूसरे को बधाइयां दी होटल रेस्टोरेंट्स ढाबों क्लबों में शनिवार शाम से काफी उत्साह का माहौल रहा रात के 12:00 बजते ही सभी जगह लोग झूमने लगे कई जगह सोसाइटी ओ और कॉल न्यू में नए साल पर विशेष आयोजन किया और लजीज खानों का भी स्वाद चखा लोगों ने। नए साल के जश्न को लेकर देर रात लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, 2 सालों तक कोरोना को लेकर जहां लोग जश्न नहीं मना पा रहे थे। वही इस बार लोगों ने घरों से निकलकर देर रात तक शहर के कई जगहों पर जमकर जश्न मनाया और नाच गाकर नए साल के आगमन को लेकर परिवार वालों के साथ थिरकते नजर आए। दक्षिणी क्षेत्र के एक विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों ने खूब मस्ती की और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। आयोजन के दौरान महिलाएं बच्चे और पुरुषों ने जमकर डांस किया और नए साल के आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
वहीं भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के बेटे ने भागलपुर की धरती पर बरसों बाद नया साल का जश्न केक काटकर मनाया वैभव शर्मा ने कहा कोरोना के चलते हम लोग पिछले 2 सालों से नए साल का जश्न नहीं मनाया था अच्छा लगा इस बार भागलपुर में अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मना कर लोगों से उन्होंने सुख समृद्धि एवं एकता बनाए रखने की भी अपील करते दिखे।
[2:23 pm, 02/01/2023] Priya Singh: New year 2023,नए साल के आगमन पर जश्न में डूबा पूरा शहर, रात के 12 बजते ही लोग झूमने लगे, हुआ कई जगह गीत – संगीत और पार्टी का आयोजन*
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें