शॉर्ट सर्किट से इन दिनों लग रही है बिहार में आग बिजली विभाग की चल रही है लापरवाही
शॉर्ट सर्किट से इन दिनों लग रही है बिहार में आग बिजली विभाग की चल रही है लापरवाही
बताते चलें कि बिहार के मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत पंचायत इसराइन कला जोरावर गंज वार्ड नंबर 10 बीती रात 9:30 शॉर्ट सर्किट से लगी आग वहीं पंचायत के प्रतिनिधि मुखिया पति मोहम्मद कलाम द्वारा कई बार बिजली विभाग के जेई को फोन किया गया लेकिन जी द्वारा कॉल नहीं रिसीव किया गया
वही परिजन मोहम्मद साकिर पिता मोहम्मद रफिर द्वारा बताया गया कि नह तो कुमारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था सही चल रही है क्योंकि कई बार एंबुलेंस को कॉल किया गया नेगी एंबुलेंस चालक द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस की लाइट खराब है आप देख सकते हैं
कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है एक तरफ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव द्वारा बड़े-बड़े वादा एक किया जा रहा है और वही धरातल पर देखा जाए तो स्वास्थ्य अवस्था की स्थिति काफी गंभीर बताया जाएगा वहीं बिजली द्वारा घर में आग लगने से 9 वर्षीय मासूम की गई जान
मधेपुरा से राहुल कुमार राणा की खास रिपोर्ट
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
शॉर्ट सर्किट से इन दिनों लग रही है बिहार में आग बिजली विभाग की चल रही है लापरवाही facebook
शॉर्ट सर्किट से इन दिनों लग रही है बिहार में आग बिजली विभाग की चल रही है लापरवाही youtube