मानिकपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्य का घर जलकर हुआ राख लाखों की संपत्ति छती
पतरघट पंचायत स्थित मानिकपुर वार्ड 3 में अचानक घर में आग लगी आग लगने से एक परिवार के तिन सदस्य रामविलास यादव, भूपेंद्र यादव संजय यादव तीनों पिता बिंदेश्वरी यादव घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हुआ।
गृहस्वामी रामविलास यादव ने कहा कि सोमवार शुक्रवार देर रात अचानक घर में आग पकड़ लिया। जब तक स्थानीय लोग पहुंचते तब-तक आग की चपेट में आने से घर में रखा बैंक पासबुक, पलंग, अनाज, बक्सा, 25000 हजार नगदी व घर सहित सारा जलकर राख हुआ।
गृहस्वामी ने पतरघट पुलिस एवं सीओ को सुचना दी मामले की जांच कर सरकारी सहायता उपलब्ध करवाये जाने की मांग किया है। इस बाबत सीओ सुक्रांत राहुल ने बताया की आग लगने की सूचना मिली है। राजस्व कर्मचारी द्वारा जांच प्रतिवेदन मिलते ही विधिसम्मत कार्रवाई करते सरकारी स्तर से सहयोग की जाएगी। मौके पर उपस्थित मुखिया प्रत्याशी राजा यादव मुन्ना कुमार संजय मंडल विपिन यादव अमरेंद्र राहुल नवीन आदि लोग मौजूद
Video को देखने के लिए नीचे के link पर क्लिक करें
मानिकपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्य का घर जलकर हुआ राख लाखों की संपत्ति छती youtube
मानिकपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्य का घर जलकर हुआ राख लाखों की संपत्ति छती facebook