पाकिस्तान जेल में 17 वर्ष सजा काटने के बाद रिहाई होकर अपने देश हिंदुस्तान लौटे श्यामसुंदर दास
पाकिस्तान जेल में 17 वर्ष सजा काटने के बाद रिहाई होकर अपने देश हिंदुस्तान लौटे श्यामसुंदर दास
कहानी बिहार के उस गरीब परिवार की है जो अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए बाहर मजदूरी किया करते हैं थे जी हां सुपौल जिला के प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर दक्षिण वार्ड नंबर 3 भागवत दास का पुत्र श्याम सुंदर दास 2004 ईस्वी में जब वह सिर्फ 14 वर्ष का था
video को देखने के लिए निचे के link पर क्लिक करें –
अपनी परिवार के भरण पोषण के लिए पंजाब मजदूरी करने के लिए गया था काम की तलाश में उसे यह भी पता नहीं चला कि वह भारत सीमा को पार करके पाकिस्तान में प्रवेश कर गया जब पाकिस्तानी सेना ने इनको जब पकरा और अपना कागजात मांगा तो उसे कोई कागज नहीं था
जिस अवज में पाकिस्तानी सेना ने जासूस समझकर लाहौर जेल में बंद कर दिया लगातार 17 बरस तक जेल में बंद रहने और काफी यातनाएं सहने के बाद जब कोई भी सुराग नहीं मिला तो पाकिस्तान ने इन्हें दोबारा भारतीय सेना को बाघा बॉर्डर पर सुपुर्द कर दिया
जब श्यामसुंदर दास अपने गांव प्रतापगंज भवानीपुर दीपावली के रोज पहुंचे तो वहां के ग्रामीणों एवं परिवार में काफी खुशी का माहौल हो गया जब मीडिया के संवाददाता उस गांव में पहुंचे जिस गांव में श्यामसुंदर दास का घर था क्या कुछ कहा परिवार एवं गांव वालों ने आइए आपको इस रिपोर्ट में दिखाते हैं
संवाददाता =जिला ब्यूरो चीफ चंदन रजक सुपौल बिहार