लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर नगर परिषद मधेपुरा अंतर्गत नयानगर पुल घाट, भिरखी घाट, जयपालपट्टी घाट, सुखासन घाट, गुमटी नदी घाट सहित अन्य घाटों का जायजा लेने पहुंचे पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, उप मुख्यपार्षद प्रत्याशी
आरती आर्य, वार्ड पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी।
घाटों का जायजा लेने के बाद पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि माननीय जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी नप. मधेपुरा अमित कुमार की देख-रेख में सभी छठ घाटों की सफाई पूर्ण हो गयी है। श्री यादव ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि छठ के दौरान घाटों पर अपने बच्चों का ख्याल रखे और अपने घरों को सुना न छोड़े। उप मुख्यपार्षद प्रत्याशी आरती आर्य ने कहा कि छठ घाट तक आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसको देखते
हुए पूरे छठ घाटों की सफाई की गई है। रवीना कुमारी ने बताई की सभी छठ घाटों पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी गहरे पानी मे न जाये और किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके। छठ घाटों को पिछले 15 दिनों से साफ करने वाले नप. मधेपुरा के सफाईकर्मियों के साथ-साथ सभी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र हैं। जिनके अथक प्रयास से घाटों की सफाई मुमकिन हो पाई। इस मौके पर अशोक ठाकुर सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी, सरोज कुमार शिक्षक, बिनोद यादव कोर्ट कर्मचारी, गोपी पंडित अध्यक्ष भूतनाथ मंदिर, अक्षय कुमार समाजसेवी, पूनम देवी, विजय साह, दिवाकर कुमार, भूषण कुमार, मोहन कुमार, रमेश कुमार, मनटुन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।