पीएफ निकालने में अब नहीं होगी कोई परेशानी, KYC रखें अपडेट
इंदौर पीएफ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई में गलत फाइलिंग अपर्याप्त दस्तावेज या ईपीएफओ के पास उपलब्ध डेटा के बीच क्लेम फॉर्म और मेंबर डिटेल्स की विसंगति के कारण 24 फीसदी क्लेम खारिज या वापस करने पड़ते हैं
इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्क। EPFO News: इंदौर के इपीएफओ कार्यालय में पीएफ और उससे संबंधित 45 हजार से अधिक दावे हर माह आ रहे हैं। लेकिन कई दावों को अधूरे दस्तावेजों के कारण खारिज करना पड़ता है। विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए नियोक्ताओं के साथ मिल एक अभियान की शुरुआत की है।
अधिकारियों के मुताबिक केवाईसी अपडेट के लिए हर संस्थान में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिससे कर्मचारी अपने दस्तावेजों को सही कर योजना का पूरा लाभ उठा सके।
KYC हमेशा रखें अपडेट
पीएफ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में गलत फाइलिंग, अपर्याप्त दस्तावेज या ईपीएफओ के पास उपलब्ध डेटा के बीच क्लेम फॉर्म और मेंबर डिटेल्स की विसंगति के कारण 24 फीसदी क्लेम खारिज या वापस करने पड़ते हैं।
वहीं विभाग कर्मचारियों को अलग-अलग माध्यमों के जरिये केवाईसी को अपडेट रखने के लिए कहता है। इसे लेकर क्षेत्रीय आयुक्त मनोरंजन कुमार की निगरानी में इंदौर के पीएफ कार्यालय में खास अभियान शुरू किया गया है
जिसके तहत न केवल सदस्यों को ही नहीं बल्कि पीएफ कार्यालय के नियोक्ताओं और कर्मचारियों को भी रिजेक्शन रेशो को कम करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जाता है।
कर्मचारियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
यही नहीं बल्कि कार्यालय आने वाले सदस्यों को भी बताया जा रहा है कि अपने दावों को कैसे दर्ज किया जाए जिससे आगे कोई समस्या न आये। उन्हें आनलाइन व आफलाइन दोनों ही तरीकों से दावों के सुचारू रूप से दाखिल करने के बारे में बताया जा रहा है।