कुल्लू में पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, गुजरात की महिला पर्यटक और पायलट घायल
पर्यटन नगरी कुल्लू मनाली के गड़ानी नामक स्थान पर पैराग्लाइडर हादसा हो गया है। इस हादसे में गुजरात की एक महिला पर्यटक सहित पायलट को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है उड़ान भरने के दौरान ही यह हादसा हो गया।
गुजरात की महिला पर्यटक ने पुलिस थाना कुल्लू में इस संबंध शिकायत दी है। महिला पर्यटक शुभम नाम के व्यक्ति के साथ गड़ानी में पैराग्लाइडिंग करने गई थी। इस दौरान जब पैराग्लाइडर के पायलट ने उड़ान भरने के लिए दौड़ लगाई तो पैराग्लाइडर नहीं खुल पाया। जिस कारण पर्यटक और पायलट नीचे गिर गए। हादसे के दौरान दोनों को चोटें आई हैं।
कुल्लू, संवाद सहयोगी। Himachal Pradesh Kullu Paraglider Accident, पर्यटन नगरी कुल्लू मनाली के गड़ानी नामक स्थान पर पैराग्लाइडर हादसा हो गया है। इस हादसे में गुजरात की एक महिला पर्यटक सहित पायलट को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है उड़ान भरने के दौरान ही यह हादसा हो\
पर्यटक का आरोप, पायलट की लापरवाही से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार रीटा पत्नी घनश्याम निवासी हरीक्रुशन सेक्टर 3 पूनागाम सूरत गुजरात की रहने वाली है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह उड़ान भरने लगे तो पायलट शुभम ने दौड़ लगाई, लेकिन उससे पैराग्लाइडर नहीं खुल पाया, जिस कारण यह हादसा हुआ। महिला पर्यटक की शिकायत पर पुलिस ने पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दोनों घायल अस्पताल में उपचाराधीन
उधर हादसे में घायल पर्यटक महिला और पायलट को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू आशीष शर्मा ने की है। उन्होंने बताया पुलिस ने महिला पर्यटक की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है।