युवक को पहले बुलेट से मारी टक्कर, फिर बरसाए लात घूंसे; गाजियाबाद का Video वायरल
पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनका किसी बात को लेकर स्थानीय निवासी अजय उर्फ गोविंद के साथ झगड़ा हुआ था. हालांकि उस समय दोनों पक्षों में समझौता तो हो गया, लेकिन इसी रंजिश में आरोपी ने शुक्रवार को इस वारदात को अंजाम दिया है.
दोस्त ने किया बीच बचाव
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पीड़ित जब आरोपी ने पीड़ित के साथ मारपीट करते समय एक युवक जो पीड़ित का दोस्त बताया जा रहा है, उसने बीच बचाव किया. फिर उसी ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. लोनी कोतवाल अजय चौधरी के मुताबिक मामले की जांच जारी है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हुई है. पुलिस ने यह फुटेज कब्जे में ले लिया है. वहीं पीड़ित के दोस्त ने भी यह फुटेज सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते इतना वायरल हो गया कि पुलिस अधिकारियों को इसपर संज्ञान लेना पड़ा. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी कैसे टक्कर मार रहा है और फिर बाद में आकर मारपीट कर रहा है.