PAK vs ZIM : जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर PAK
जिम्बाब्वे ने गुरुवार को टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर उलटफेर किया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए, जवाब में पाक की टीम सिर्फ129 रन ही बना सकी।
Pakistan vs Zimbabwe Live Score: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के एक अहम मुकाबले में एक रन से हरा दिया है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और लगातार विकेट गंवाने के कारण मैच भी गंवा दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी।
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई। जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान की बल्लेबाजी की पोल खुल गई है। बाबर आजम और रिजवान के जल्दी आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम चेज के दौरान अपने आपको संभाल नहीं सकी और मैच गंवा दिया। टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के साथ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है।
पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर (24/4) और शादाब खान (23/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को छोटे स्कोर पर रोक दिया था, हालांकि बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया। पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाए लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। बाबर आजम की टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और मोहम्मद नवाज़ विकेट पर मौजूद थे। नवाज़ ने पहली गेंद पर तीन रन लिए लेकिन जब पाकिस्तान को दो गेंदों में तीन रन चाहिए थे, तब नवाज़ आउट हो गए। शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच को टाई करवाना चाहा, लेकिन रेजिस चकाब्वा ने उन्हें रनआउट कर दिया और जिम्बाब्वे ने यह मैच मात्र एक रन से जीत लिया।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को गुरुवार को टी20 विश्व कप मैच में आठ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान ने चार ओवर में 23 रन लेकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 31 रन तथा कप्तान क्रेग इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन बनाए।
Pakistan vs Zimbabwe Live Cricket Score
PAK 129/8 (20), ZIM 130/8 (20)
जिम्बाब्वे ने गुरुवार को टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर उलटफेर किया।
आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर नवाज ने लॉन्ग ऑफ पर खेलकर तीन रन बटोरा। हालांकि ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी, लेकिन जिम्बाब्वे के फील्डर ने अच्छी फील्डिंग की। दूसरी गेंद पर वसीम ने चौका जड़ दिया।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Pak vs Zim T20WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 24वें मैच में पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे के साथ पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। रोमांच से भरे इस बेहद करीबी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को एक रन से हार मिली और ये बाबर आजम के टीम की लगातार दूसरी हार थी। पाकिस्तान को पहले मैच में भारत ने हराया था। वहीं जिम्बाब्वे ने इस जीत के साथ दो अंक अर्जित किए जबकि लगातार दो हार के साथ पाकिस्तान की टीम का एक भी अंक नहीं है।
इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में मो. वसीम जूनियर और शादाब खान ने घातक गेंदबाजी की थी, लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने निराश कर दिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बनाए और उसे एक विकेट से हार मिली। इस मैच में सिकंदर रजा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
मैच में रहा गजब का रोमांच, आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे ने पलट दी बाजी
इस मैच में रोमांच अपने चरम पर था और पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। जिम्बाब्वे की तरफ से आखिरी ओवर ब्रैड इवांस ने फेंका और उनकी पहली गेंद पर मो. नवाज ने तीन रन ले लिए। दूसरी गेंद पर वसीम जूनियर ने चौका मार दिया और अब जीत के लिए 4 गेंदों पर 4 रन की जरूरत थी। इसके बाद इवांस की तीसरी गेंद पर वसीम ने एक रन और ले लिया। अब तीन गेंदों पर तीन रन की जरूरत थी, लेकिन इवांस ने अपनी चौथी गेंद पर नवाज को एक भी रन नहीं लेने दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए दो गेंदों पर तीन रन बनाने थे, लेकिन इवांस ने पांचवीं गेंद पर नवाज को 22 रन पर कैच आउट करवा दिया और छठी गेंद पर शहीन अफरीदी एक रन बनाकर रन आउट हो गए और इस तरह से जिम्बाब्वे को जीत मिली।