चौसा में काली पूजा के पावन अवसर पर दो दिवसीय चित्रहार व नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
काली पूजा में चित्रहार व नाटक का हुआ कार्यक्रम।
काली पूजा के पावन अवसर पर चौसा प्रखंड स्थित चौसा के काली स्थान मंदिर परिसर में पूजा समिति की ओर से दो दिवसीय चित्रहार व नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश भक्ति गीत से माहोल झूम उठे , कलाकारों ने खूब बटोरे तालिया।कलाकारों ने लोगों को संगीत की दुनियां में ले गया। सर है हिमालय जिसका दिल गंगा की धारा है देश तुम्हारा था वो देश हमारा है।
आंखे जिसकी मंदिर मस्जिद दिल गुरुद्वारा है वो देश तुम्हारा था वो देश हमारा है। फुल गुलाब का लाखों में बहारों में चेहरा जनाब का से रुपेश पासवान, रितेश कुमार, विजय कुमार सोनू कुमार के द्वारा कार्यक्रम का भव्य आगाज़ हुआ। वही मां सरस्वती जागरण एण्ड आरके एक्सट्रा ग्रुप के कलाकारों ने गोकुल के गलियों में जमना किनारे , से कार्यक्रम हुआ। शुरुआती कार्यक्रम के बाद म्यूजिकल ग्रुप के कई रंग कर्मियों ने एक से बढ़कर एक गीतों का खजाना खोला जिसमें माहौल गूंज उठा ।
गीत संगीत के बीच कलाकारों ने एक से बढ़कर एक चित्रहार प्रस्तुत कर समा को बांधे रखा । जिसका की रात भर लोगों ने जग कर आनंद लिया ।मां सरस्वती जागरण एण्ड आरके एक्सट्रा ग्रुप प्रोपराइटर दिलखुश यादव, मुख्य कलाकार स्वीटी कुमारी, काजल कुमारी, सिंगर वैष्णवी रानी,अपने गायिकी का जलवा बिखेरा। और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही दुसरे महाकाल आरके एक्सट्रा म्यूजिकल ग्रुप के प्रोपराइटर, दिनेश विद्यार्थी, मंच संचालन सुरेंद्र निषाद, मुख्य कलाकार कैलाशबिहारी,रोहित रंजन,सोनी प्रिया रानी,धीरज कुमार, सुजीत डांसर, सोनू डांसर,लाल मास्टर रॉय बिहारी, राघव विधार्थी,संगीत के सुर से लोगों का दिल जीत लिया । अन्य कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक विहंगम दृश्य भक्ती गीतों के धुन पर ऐसा समा बांधा दर्शक पुरी रात जगे रहे । मौके पर मेला समिति पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे, संजय राय, कैलाश यादव, सचिन उर्फ़ बंटी पटवे, गुलशन कुमार, सुनील कुमार, संटी पटवे,बंटी कुमार, सहित कई अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।