तंगधार में घुसपैठ का प्रयास कर रहा लश्कर-ए-तैयबा का विदेशी आतंकी ढेर, सर्च आपरेशन जारी
जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के उस पार बैठे आतंकवादियों के एक दल ने आज तड़के तंगधार सेक्टर में सुधपोरा इलाके से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास किया। सैन्य सूत्रों के अनुसार इनकी संख्या दो से तीन के करीब बताई जा रही है।
श्रीनगर, जेएनएन : जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे तंगधार सेक्टर के सुधपोरा इलाके में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो से तीन आतंकवादियों में से सुरक्षाबलों ने एक मार गिराया है। मारा गया पाकिस्तानी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का बताया जा रहा है। सैन्य अधिकारी ने एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि उसके पास से एक एके 47, एक पिस्तौल व अन्य हथियार बरामद हुए हैं। इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सर्च आपरेशन चलाया गया है।
कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान आतंकवादियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने का लगातार प्रयास कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस बात को लेकर पहले ही सुरक्षाबलों को सचेत कर रखा है कि नियंत्रण रेखा के पार 250 से अधिक आतंकी घुसपैठ को तैयार बैठे हैं। ऐसे में बर्फबारी का सिलसिला तेज होने से पहले ये आतंकी किसी भी तरह भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में हैं।