पूर्णिया,अंडरपास समपार पुलिया निर्माण की मांग लेकर कर रहे आंदोलन
अंडरपास समपार पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण जनों द्वारा चलाए जा रहेआंदोलन धरना प्रदर्शन को गोंडवाना, आईपीएस का पूर्ण समर्थन
फेफना रेलवे स्टेशन और जिगनी हाल्ट के मध्य कर्चीपरवा, नारायणपुर रेलवे लाइन से होकर समपार आवागमन मार्ग अंग्रेजी जमाने से पूर्वजों के जमाने से ही चालू है!
उक्त मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा पिचिंग कार्य भी किया गया है! 13 ग्रामों के 30,000 ग्रामीण आबादी उक्त आवागमन मार्ग जो रेलवे क्रॉसिंग होकर आती-जाती जिसे रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में बने सड़क मार्ग की अनदेखी कर अन्याय पूर्ण तरीके से सन 2016 से ही बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से आम ग्रामीण जनों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
video देखने के लिए निचे के link पर क्लिक करें –
पूर्णिया,अंडरपास समपार पुलिया निर्माण की मांग लेकर कर रहे आंदोलन facebock
पूर्णिया,अंडरपास समपार पुलिया निर्माण की मांग लेकर कर रहे आंदोलन youtube
क्षेत्रीय ग्रामीण जन, ग्राम प्रधान गण के नेतृत्व में अंडर पास पुलिया बनाकर रास्ते को फिर से चालू कराने की मांग को लेकर लगातार आंदोलित हैं! जिला प्रशासन से लगाया मुख्यमंत्री जी, रेल मंत्री जी, मा. प्रधानमंत्री जी तक ज्ञापन प्रेषित किया गया है लेकिन अंडरपास रास्ता बनाए जाने की दिशा में अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है!
सम्मानित प्रधान जी गण व क्षेत्रीय आम जनता गांव नारायणपुर कर्चीपरवा रेलवे लाइन के समीप पिछले 19 अक्टूबर 2022 से ही लगातार धरना दे रहे हैं जिसको 25 अक्टूबर 2022 को इंडियन पीपुल्स सर्विसेज(आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरविंद गोंडवाना ने भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमेर गोंड, तहसील अध्यक्ष संजय गोंड, हनुमानगंज ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश गोंड, गोरख गोंड के साथ समर्थन करते हुए कहा कि आम जनता की समपार अंडर पास पुलिया निर्माण की मांग बिल्कुल जायज है
और इसे हर हाल में जैसे अन्य जगहों पर अंडरपास पुलिया बनाकर आवागमन सुचारू रूप से संचालित है उसी तरह कर्ची परवा, नारायणपुर रेलवे लाइन के पास भी जनहित में अंडर पास पुलिया बनाकर वर्षों से अंग्रेजी जमाने से पूर्वजों के जमाने से चालू रास्ता सड़क मार्ग को जारी रखा जाना चाहिए! अंडरपास पुलिया निर्माण किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण जनों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन धरना- प्रदर्शन को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी वह इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) का समर्थन मांगे पूरी होने अंडर पास पुलिया निर्माण किए जाने तक जारी रहेगा!