Top Diwali Picks: दिग्गजों का इन 30 स्टॉक्स पर भरोसा, अगली दीवाली तक होगी मोटी कमाई
एचडीएफसी सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई डायरेक्ट और मोतीलाल ओसवाल ने अगले साल में तेजी के अनुमान वाले कुल 30 शेयरों की लिस्ट जारी की है. आप भी बेहतर रिटर्न के लिए यहां निवेश कर सकते हैं.
दीवाली के शुभ अवसर पर शेयर बाजार में विशेष मुहूर्त सत्र आयोजित किया जा रहा है. माना जाता है कि इस दिन निवेश आपके लिए शुभ रहता है. अगर आप भी इस अवसर पर शुभ निवेश करना चाहते हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि निवेश किसमें करें तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे. देश के दिग्गज ब्रोकर्स ने दीवाली के अवसर पर निवेश सलाहें जारी की हैं. हम इसमें से एचडीएफसी सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई डायरेक्ट और मोतीलाल ओसवाल के द्वारा चुने गए 30 स्टॉक आपके सामने रख रहे हैं. आप इनमें से निवेश के मौके तलाश सकते हैं.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज
मोतीलाल ओसवाल ने आईडीएफसी में 100 के लक्ष्य के साथ एक्सिस बैंक में 1000 के लक्ष्य के साथ, आदित्य बिरला फैशन में 390 के लक्ष्य के साथ, सिमेंस में 3500 के लक्ष्य के साथ, भारती एयरटेल में 900 के लक्ष्य के साथ, कोचीन शिपयार्ड में 600 के लक्ष्य के साथ, दीपक नाइट्रेट में 2700 के लक्ष्य के साथ, टाटा कैमिकल्स में 1400 के लक्ष्य के साथ, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 2800 के लक्ष्य के साथ और ट्रेंट में 1650 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह है.