IND vs PAK T20 World Cup 2022 जीत जब बड़ी हो तो उस मैच में कई तरह के रिकॉर्ड खुद ब खुद बन जाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने ओपनर मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बना लिया।
IND vs PAK T20 World Cup 2022 जीत जब बड़ी हो तो उस मैच में कई तरह के रिकॉर्ड खुद ब खुद बन जाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने ओपनर मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बना लिया।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में न केवल किंग कोहली ने अपने T20I करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली बल्कि इसके अलावा भी कई ऐसे रिकॉर्ड बना डाले जिसने इस जीत को बेहद खास बना दिया। इन्हीं रिकॉर्डों में एक रिकॉर्ड कोहली और हार्दिक के बीच साझेदारी का बना जिसने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बेस्ट पार्टनरशिप
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 31 रनों के स्कोर पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। लगा कि पाकिस्तान दूसरी बार वर्ल्ड कप में भारत को मात दे देगा लेकिन चेज मास्टर कोहली मैदान पर डंटे थे।उनका साथ दिया इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या ने जिन्होंने कोहली के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी। इन दोनों के बीच यह पाकिस्तान के खिलाफ T20I क्रिकेट में किसी भी विकेट के सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है।
हार्दिक और कोहली ने तोड़ा युवी और धौनी का रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या और कोहली ने मिलकर युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों नें दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चौथे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की थी। टीम इंडिया ने 10 साल बाद यह कारनामा किया है।
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने इफ्तिखार अहमद (51) और शान मसूद (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए जिसे बाद में भारत ने विराट कोहली के नाबाद 82 और हार्दिक पांड्या के 40 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। टीम इंडिया का अगला मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होगा। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।