अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो जवानों के शव बरामद
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार सुबह सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई है। दो शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी तीसरे शव की तलाश की जा रही है। (फाइल फोटो
अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तूतिंग मुख्यालय (Tuting headquarters) के पास आर्मी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई है। अब तक दो शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।
बता दें कि ये हादसा ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है। डिफेंस पीआरओ ने बताया कि ये हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर हुआ है। ऊपरी सिंयाग जिले में आर्मी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर ने लिकाबली इलाके से उड़ान भरी थी। दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतें हुई। काफी देर बाद बचाव अभियान शुरू हो सका।
रेस्क्यू में लगे Mi-17 समेत तीन हेलीकॉप्टर
हादसे के बाद फौरन रेस्क्यू के लिए बचाव दल को मौके पर भेजा गया। हालांकि, जिस जगह हादसा हुआ है वो जगह सड़क मार्ग से जुड़ी नहीं है। खोज एवं बचाव दल काफी देर बाद मौके पर पहुंच सका। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना के दो हल्के हेलीकॉप्टर और एयरफोर्स का एक एमआई-17 लगाया गया है।
आप देख रहे है MNVNEWS.COM किसी भी न्यूज एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे …..9102082278