बेलो पंचायत के माता लुकेश्वरी के बारे में जानते हैं जो की लोग यहां माता से बारे आशा लेके आते है
मधेपुरा /मुरलीगंज प्रखंड के बेलो पंचायत के माता लोकेश्वरी धाम के बारे में जानते हैं जो कि यहां पर हर मंगलवार मेला लगता है और पूजा करने आते हैं हजारों की तादाद में माता लोकेश्वरी की लोग यहां पर बड़े निष्ठा से पूजा करते हैं लेकिन यहां के सरकारी शौचालय बंद रहता है जिससे यहां के श्रद्धालुओं और जो माता लोकेश्वरी धाम में पूजा करने आते हैं सब श्रद्धालुओं को शौचालय का बहुत बड़ी परेशानी होती है ।
ये बहुत ही बड़ा आस्था का केंद्र है बहुत ही दूर दूर से महिलए बच्चे पूजा करने यहां आते हैं हरेक मंगलवार को ।
और आगे की जानकारी विडिओ के माध्यम से देख सेकते हैं ?