कुछ अपराधियों ने दिन दहाड़े जिला परिषद काजल आनंद के घर पर गोली फायरिंग किया
जिला जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 मधेपुरा सदर जिला परिषद सदस्य काजल आनंद के घर पर और समाजिक तत्वों के द्वारा जान से मारने एवं गोली फायरिंग का मामला सामने आया है जिसमें प्राथमिकी मधेपुरा सदर थाना में दर्ज की गई है लेकिन फिर भी असामाजिक तत्वों के द्वारा पुनः जिला परिषद सदस्य के घर पर फायरिंग किया गया हैं इसी बात की जानकारी एवं विचार विमर्श के लिए वर्तमान नगर पंचायत चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बोआ जी जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास मुरलीगंज के जिला परिषद कपिलदेव पासवान बिहारीगंज के जिला परिषद संजय सिंह अजय सिंह पुरैनी के जिला परिषद संजय साह चौसा के जिला परिषद सदस्य अनिकेत मेहता घैलाढ़ के जिला परिषद के बि के आर्यन जिला परिषद सदस्य मधेपुरा गौरव आनंद उपस्थित थे सभी लोग ने घटना की निंदा की!
video देखने के लिए नीचे के लिंक पे क्लिक करे –
कुछ अपराधियों ने दिन दहाड़े जिला परिषद काजल आनंद के घर पर गोली फायरिंग किया facebook
कुछ अपराधियों ने दिन दहाड़े जिला परिषद काजल आनंद के घर पर गोली फायरिंग किया youtube
कुछ अपराधियों ने दिन दहाड़े जिला परिषद काजल आनंद के घर पर गोली फायरिंग किया instagram