OTT पर इस दिन रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’, दिवाली से पहले फैंस को मिलेगा तोहफा
फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली है. दिवाली के मौके पर इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.
लॉकडाउन में ऑडियंस की आदत को OTT प्लेटफॉर्म ने काफी हद तक बदल दिया है. अब लोग घर बैठकर अपने ही फोन पर फिल्म देखना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि कुछ लोगों को सिनेमाघरों में ही आनंद आता है. वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म ने अपनी खास जगह बना ली है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आने लगती हैं. ऐसे में दिवाली से पहले ओटीटी पर एक साथ 5 फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है.
यानी दिवाली के मौके पर आप अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर कई फिल्मों का आनंद ले सकते हैं. रिलीज होने वाली फिल्मों में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का नाम भी शामिल है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन समेत कई अहम सितारे इस फिल्म में नजर आए थे. फिल्म मे बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ की कमाई की थी. बॉक्स ऑपिस पर धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म OTT प्लेफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. ऐसे में जिन लोगों ने थिएटर पर इस फिल्म का मजा नहीं लिया है, वो अब इसे अपने फोन पर देख पाएंगे.
इस दिन रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ब्रह्मास्त्र को रिलीज किया जा सकता है. माना जा रहा है कि दिवाली के दिन या ठीक छोटी दिवाली पर इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया जएगा. हालांकि अभी तक मेकर्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से फिल्म की रिलीज डेट की ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटिड हो गए हैं. इस फिल्म को OTT पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं.
बता दें, ये पहली बार था जब ऑन स्क्रीन Ranbir kapoor और आलिया भट्ट को एक साथ किसी फिल्म में देखा गया था. दोनों को एक साथ देखकर इस जोड़ी के फैंस काफी खुश हुए थे. वहीं फिल्म में मौनी रॉय भी नजर आईं थी. मौनी ने ब्रह्मास्त्र में विलेन का किरदार निभाया था. अब इस फिल्म को त्योहार के मौके पर देखने के लिए फैंस एक्साइटिड हैं.