सुशील मोदी को आज नींद नहीं आएगीः कोर्ट से तेजस्वी को राहत मिली तो बहन रोहिणी हुई हमलावर
तंज कसते हुए रोहिणी ने कहा है कि आज सुशील मोदी को नींद नहीं आएगी। तेजस्वी यादव को जेल भेजने का सुशील मोदी का सपना टूट गया है। उन्होंने इशारों इशारों में सुशील मोदी और भाजपा के नेताओं को गद्दार कह दिया
आईआरसीटीसी घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने डिप्टी सीएम तेजस्वी को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए उन्हें उनकी जमानत रद्द करने से इंकार कर दिया। इस दौरान माननीय अदालत ने तेजस्वी यादव को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी। कोर्ट ने साफ कहा की बेल कैंसिल नहीं कर रहे हैं लेकिन आगे से कुछ भी सोच समझकर बोलना है।
कोर्ट का फैसला आने के बाद आरजेडी के साथ-साथ लालू फैमिली ने राहत की सांस ली है। इस प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी पर हमला भी शुरू हो गया है लालू यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्विटर वॉर शुरू कर दिया है। अपने ट्विटर अकाउंट से रोहिणी ने सुशील मोदी पर करारा प्रहार किया है। तंज कसते हुए रोहिणी ने कहा है कि आज सुशील मोदी को नींद नहीं आएगी। तेजस्वी यादव को जेल भेजने का सुशील मोदी का सपना टूट गया है। एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने कहा है कि इतिहास गवाह है, जिसने लोगों के दिलों पर हुकूमत किया, दलालों और गद्दारों की टोली ने उसी के दामन में दाग लगाने का षड्यंत्र किया है
रोहिणी आचार्य यहीं नहीं रुकी। उन्होंने इशारों इशारों में सुशील मोदी और भाजपा के नेताओं को गद्दार भी कह दिया है । लालू यादव की बेटी रोहिणी ने लिखा है कि देश के गद्दारों को लालू यादव की लोकप्रियता और तेजस्वी यादव के कीर्तिमान से गहरा दुख पहुंचा है।
तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली की अदालत में IRCTC घोटालों के मामले में पेश हुए। आईआरसीटीसी घोटाले में CBI ने बीते दिनों तेजस्वी की जमानत रद्द की जाने की मांग की थी। तेजस्वी यादव पर सीबीआई को घमकाने का आरोप लगाया गया है। पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी को सीबीआई की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था और 18 अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा था।
2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। स दौरान आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों को लीज पर निजी कंपनी सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। CBI ने आरोप लगाया था कि होटलों को प्राइवेट कंपनी को लीज पर देने के एवज में लालू परिवार को कंपनी ने पटना के बेली रोड स्थित करीब 3 एकड़ की कीमती जमीन मिली थी।