मधेपुरा के खोपौती गाँव मैं मैं दिन दहारे गोली फारिंग
मधेपुरा के खोपौती गाँव मैं मैं दिनदहारे गोली फारिंग
मधेपुरा के खोपौती में अपराधियों का तांडव इतना बढ़ गया है की वर्त्तमान जिला परिषद् क्षेत्र संख्या – 05 के श्रीमती काजल आनंद के पति – गौरव आनंद के निजी घर वार्ड न०- 14 घर के पास पहुचकर अपराधियों ने जिला परिषद् के पति गौरव आनंद के ऊपर दर्जनों राउंड गोली चला दिया | जिसमे गौरव आनंद बाल – बाल बचे |
video देखने के लिए निचे के link पर क्लिक करें –
https://www.instagram.com/p/Cj0mSswJyDa/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
साथ ही अपराधियों ने गौरव आनंद के पिता – अर्जुन यादव और भाई – विवेक कुमार को लाठी डंडे से पिट – पिट कर अधमरा कर दिया |गौरव आनंद से मिलकर हमारे सवंदाता ने मिल कर घटना के बारे में स्थनीय ग्रामीण से सूचना के आधार पर पता लगाया है, की घटना सत्य है |
आगे की जानकारी यह है की गौरव आनंद ने पुलिस स्टेशन में आवेदन देने के लिए जा रहे है |
रिपोर्टर:- राजेश कुमार