MNV News

Latest Breaking News

टीम से पहले क्यों ऑस्ट्रेलिया अकेले निकल गए बाबर आजम और केन विलियमसन, जानिए सच्चाई

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया अकेले निकल गए, क्योंकि उनको मीडिया के सामने रूबरू होना है और फोटोशूट भी कराना है।

टीम से पहले क्यों ऑस्ट्रेलिया अकेले निकल गए बाबर आजम और केन विलियमसन, जानिए सच्चाई

T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है और इस टूर्नामेंट के लिए 16 में से 14 टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं, लेकिन दो टीमें अभी ऑस्ट्रेलिया में नहीं हैं। उनमें से एक पाकिस्तान और एक न्यूजीलैंड की टीम है, जिनके बीच शुक्रवार को टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल खेला गया था। हालांकि, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन बिना टीम के ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल गए।

टीम से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और कीवी कप्तान केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया अकेले निकल गए, क्योंकि उनको मीडिया के सामने रूबरू होना है और फोटोशूट भी कराना है। मेगा इवेंट से पहले आईसीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है, जिसमें सभी कप्तानों को बैठना है। यहां तक कि सभी टीमों के कप्तानों का एकसाथ फोटोशूट भी होगा। यही कारण है कि अभी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।
16 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होना है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी अपने सारे फोटोशूट और अन्य चीजों को फाइनल करना चाहती है। इसके अलावा मेलबर्न में 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा, जिसमें सभी टीमों के कप्तानों का हिस्सा लेना है। हालांकि, दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा, जिसमें 8-8 टीमों के कप्तान मीडिया से रूबरू होंगे। वहीं, अलग से ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच की पीसी होगी।

ट्रॉफी जीतने के बाद बाबर आजम ने अपनाया एमएस धोनी वाला स्टाइल, वीडियो हुआ वायरल

टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी जीतने के बाद बाबर आजम ने एमएस धोनी वाला स्टाइल अपनाया और अपने युवा खिलाड़ियों को ट्रॉफी सौंप दी। इसके बाद वे ग्रुप फोटो में नजर आए।

ट्रॉफी जीतने के बाद बाबर आजम ने अपनाया एमएस धोनी वाला स्टाइल, वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप फोटो क्लिक कराने के लिए एमएस धोनी वाली चीज अपनाईं। उन्होंने खुद ट्रॉफी नहीं उठाई। टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी और फिर ग्रुप बनाने के लिए खिलाड़ियों को निर्देश दिए। इसके बाद सेलिब्रेशन के साथ ग्रुप फोटो हुआ, जिसमें बाबर भी शामिल थे।
पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में न्यूजीलैंड के 164 रनों के लक्ष्य का पीछा आसानी से किया, क्योंकि ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने क्लीन हिटिंग के जरिए पाकिस्तान के लिए मैच फिनिश किया। बांग्लादेश भी इस टी20 ट्राई सीरीज का हिस्सा थी। मैच के बाद बाबर आजम को ट्रॉफी सौंपी गई, लेकिन दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने इसे अपने साथियों को सौंप दिया और धोनी की तरह फ्रेम से बाहर निकल गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। कुछ पलों बाद बाबर वापस वापस आते हैं और अपने साथी खिलाड़ियों को ग्रुप में और एक फ्रेम में लाने के लिए एक ट्रू लीडर की तरह निर्देश देते नजर आते हैं। अक्सर ऐसा भारतीय कप्तान एमएस धोनी द्वारा अपने समय में किया जाता था। धोनी युवा खिलाड़ियों को सेलिब्रेशन का पूरा मौका देते थे।

अरुण धूमल उतरे सौरव गांगुली के सपोर्ट में, कहा- उनके खिलाफ किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा, बाहर होने के पीछे कोई राजनीति नहीं

अरुण धूमल ने शुक्रवार को सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं दिए जाने के बारे में चीजें साफ करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा था।

अरुण धूमल उतरे सौरव गांगुली के सपोर्ट में, कहा- उनके खिलाफ किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा, बाहर होने के पीछे कोई राजनीति नहीं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) निवर्तमान कोषाध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले चेयरमैन अरुण धूमल ने शुक्रवार को सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं दिए जाने के बारे में चीजें साफ करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा था। बीसीसीआई के अगले कार्यकाल के अधिकारी पदों के लिए नामांकन भरे जा चुके हैं और 18 अक्टूबर को उन्हें निर्विरोध चुन लिया जाएगा। वर्ल्ड कप विजेता रोजर बिन्नी अध्यक्ष पद पर गांगुली की जगह लेंगे जबकि जय शाह सचिव बने रहेंगे। राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष पद पर एक और कार्यकाल मिलेगा। आशीष शेलार नए कोषाध्यक्ष होंगे और देवाजीत सैकिया नये संयुक्त सचिव होंगे।

धूमल ने कहा कि नामांकन भरे जाने से पहले सभी फैसलों में गांगुली शामिल थे। धूमल ने कहा, ‘स्वतंत्र भारत में बीसीसीआई में ऐसा कोई अध्यक्ष नहीं रहा जो तीन साल से ज्यादा इस पद पर रहा हो। ये सभी मीडिया की अटकलबाजियां हैं कि दादा को यह कहा गया या फिर कुछ सदस्य उनके खिलाफ थे, ये सब आधारहीन है।’ उन्होंने कहा, ‘किसी ने भी उनके खिलाफ एक शब्द नहीं कहा। बोर्ड के सभी सदस्य पूरी टीम से बहुत खुश और संतुष्ट थे। बीसीसीआई ने कोविड-19 द्वारा पेश की गई चुनौतियों के बावजूद पिछले तीन साल में जिस तरह काम किया, इससे भी सब संतुष्ट थे।’

‘कप्तान और प्रशासक के तौर पर गांगुली सफल’

धूमल ने कहा, ‘भारतीय कप्तान के तौर पर दादा का करियर बहुत शानदार रहा है, वह बेस्ट कप्तानों में से एक थे। प्रशासक के तौर पर उन्होंने पूरी टीम को साथ लेकर काम किया और हमने एक इकाई के तौर पर काम किया।’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर गांगुली ने आईपीएल के चेयरमैन के पद को स्वीकार कर लिया होता तो वह शायद नई टीम का हिस्सा नहीं हो पाते। गांगुली ने इस पद को स्वीकार नहीं किया और अब धूमल अगले आईपीएल चेयरमैन पद पर ब्रजेश पटेल की जगह लेंगे।

‘दादा को बाहर करने के पीछे कोई राजनीति नहीं’

धूमल ने कहा, ‘दादा रोजर और नामांकन भरने गए सभी लोगों के साथ थे। सब चीजों पर चर्चा की गई और दादा से भी बात की गई। उन्हें आईपीएल चेयरमैन के पद की पेशकश की गई। वर्ना रोजर को मौका नहीं मिलता, वह 67 साल के हैं (उम्र की सीमा 70 वर्ष है)।’ उन्होंने यह भी कहा कि गांगुली के बाहर होने के पीछे कोई राजनीति नहीं है। धूमल ने कहा, ‘इसमें कोई सच्चाई नहीं है। लोगों की अलग विचारधारायें हो सकती हैं क्योंकि हम लोकतंत्र में रहते हैं। जब बीसीसीआई की बात आती है तो हर किसी का ध्यान इस पर होता है कि भारतीय क्रिकेट को किस तरह आगे ले जाया जाए।’

रिपोर्टर-दिलखुश कुमार  

किसी भी न्यूज़ के लिए संपर्क करे

ममोबाइल नंबर – +919102082278

 

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें