पत्नी बोली- हां वो शराब पीते थे, रात में सोए फिर उठे ही नहीं, मधेपुरा में संदिग्ध मौत का मामला
BIHAR के मधेपुरा में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में चर्चा है कि ये मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। मृतक की पत्नी का कहना है कि देर रात जब वो जगाने गई तो उसका पति उठा ही नहीं।
संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड 15 दमगाड़ा टोला में मंगलवार की रात एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया। मौत के मामले में गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है। वहीं मृतक घनश्याम दास (45) वर्ष की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि उनके पति बगल के टोला में जाकर आक्सर शराब पीता था। मंगलवार की रात सोने के बाद सुबह जगाने गयी, तो देखा कि उसकी सांसे बंद हैं। बताया गया कि मृतक व्यक्ति मजदूरी कर चार सदस्यीय परिवार का जीवन यापन करते थे।