बेतिया फायरिंग: 10 साल बाद गोलियां बरसाकर बेटे ने उतारा गुस्सा, मां ने भागकर फुफेरे भाई से शादी की थी
पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि हमला करने वाला रंजीत पटेल ने बदले में ये हमला किया। उसकी मां को करीब 10 साल पहले ही वार्ड सदस्य का भाई विजय पटेल भगा ले गया था।
बिहार के बेतिया में हुए गोलीकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह वारदात योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव की है, जहां एक वार्ड सदस्य के घर पर गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हमलावरों ने वार्ड सदस्य, उसके भाई समेत चार लोगों को गोली मारी। ग्रामीणों ने एक अपराधी को पिस्टल सहित पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि हमला करने वाला रंजीत पटेल ने बदले में ये हमला किया। उसकी मां को करीब 10 साल पहले ही वार्ड सदस्य का भाई विजय पटेल भगा ले गया था। रंजीत पटेल और विजय पटेल दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं। इस घटना के बाद रंजीत पटेल के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। इसी रंजिश को लेकर रंजीत ने अपने फूफेरे भाई पर हमला किया। उसे जान से मारने की नीयत से वो आया था।
बिहार में फिर गोलीबारी, अंधाधुंध फायरिंग से दहला बेतिया; 4 जख्मी
बता दें कि इस घटना में वार्ड सदस्य राजा बाबू, विजय पटेल, सुधन मांझी और रुस्तम अंसारी जख्मी हुए हैं। घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में राजा बाबू पटेल ने बताया कि वे अपने भाइयों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक से एक अपराधी आया। उसने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। अपराधी ने उनको निशाना बना फायरिंग कर दी। गोली उनके गले में लग गई। इसे देख लोग उसे पकड़ने दौड़े तो अपराधी ने ग्रामीणों पर भी तीन फायरिंग की। जिससे अन्य लोगों को भी गोली लग गई।