मप्र के राजगढ़ जिले में सड़क हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत
जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में दुपहिया सवार एक दंपति और उनके सात साल के बेटे की मौत हो गई।
जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में दुपहिया सवार एक दंपति और उनके सात साल के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि घटना सोमवार की रात जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ब्यावरा थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि कल्याण सिंह बैरवा (97), उनकी पत्नी गुड्डी बाई (35) और बेटा अंकुश (07) जलपा देवी के मंदिर में दर्शन कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने कहा कि एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक राजगढ़ जिले के झलेरा गांव के रहने वाले थे।