Mahakaleshwar Temple live पीएम नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का किया लोकार्पण, जनसभा को करेंगे संबोधित
PM Narendra Modi Ujjain Mahakaleshwar Temple Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण किया। श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज विदेशों में भी सुनाई दे रही है।
उज्जैन, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का लोकार्पण किया। महाकाल लोक के निर्माण से मंदिर का कुल क्षेत्रफल वर्तमान में 2.82 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर से भी अधिक हो गया है।
श्री महाकाल लोक के लोकार्पण की गूंज विदेशों में भी सुनाई दे रही है। भाजपा के विदेश संपर्क विभाग ने अमेरिका, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन, यूएइ, कनाडा, हालैंड, कुवैत सहित 40 देश के NRI को उद्घाटन कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की है।