Maharashtra: BJP नेता ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस
भगीरथ भियानी का शव उनके घर में मिला है. बड़ा सवाल ये है कि भगीरथ ने उन्होंने आत्महत्या क्यों की. इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है.
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की बीड जिला इकाई के अध्यक्ष भागीरथ भियानी ने मंगलवार को अपने घर में गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भियानी ने आज दोपहर को मीरा नगर इलाके स्थित अपने घर में अपनी लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भियानी के परिवार के सदस्यों ने जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी तो तुरंत उनको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया.पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब 50 साल के बीजेपी नेता स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. मामले की जांच की जा रही है.
घर में मिला बीजेपी नेता का शव
भगीरथ भियानी का शव उनके घर में मिला है. बड़ा सवाल ये है कि भगीरथ ने आत्महत्या क्यों की. इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के नेतृत्व मे बीजेपी मे शामिल हुए भियानी कई सालों से बीजेपी से जुड़े हुए थे.वह बीड बीजेपी के रनिंग अध्यक्ष भी थे. उन्होंने अपने घर पर पिस्तौल से खुद को गोली मार ली.उनका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस उनकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
आत्महत्या क्यों की, बड़ा सवाल
भियानी के घर में गोली की आवाज गूंजते ही कोहराम मच गया. परिवार के लोग जैसे ही उनेक कमरे में पहुंचे तो वहां वह खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता तुरंत उनके घर पहुंच गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रीतम मुंडे भी तुरंत अस्पताल पहुंचे.उन्होंने पुलिस से इस घटना के बारे में जानकारी ली. हालांकि अब तक उनकी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिससे उनकी मौत की वजह साफ हो सके.
स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे भियानी
कहा ये भी जा रहा है कि भियानी काफी समय से स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहे थे. आशंता जताई जा रही है कि ये भी खुद की जान लेने की बड़ी वजह हो सकती है. लेकिन बिना जांच के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बीजेपी नेता की सुसाइड की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही