MNV News

Latest Breaking News

PM मोदी अंगद हैं, 2024 में हिला भी नहीं पाएंगे- लालू यादव को BJP का जवाब

पीएम मोदी को मूली की तरह उखाड़ फेंकने के लालू यादव के दावे पर बीजेपी ने कहा है-नरेंद्र मोदी अंगद हैं. अगर उन्होंने पांव रख दिया तो रावण रूपी विपक्ष नरेंद्र मोदी को 2024 में हिला भी नही पाएगा

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी की कार्यकारिणी में लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 2024 में मुरई (मूली) की तरह उखाड़ कर फेंक देंगे. जिसके बाद बीजेपी ने उनपर पलटवार किया है और कहा है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई मुरई नहीं हैं कि कोई भी उन्हें उखाड़कर फेंक देगा.वे अंगद के समान हैं एक बार पैर जमा दिया तो 2024 में कोई उन्हे हिला भी नहीं पाएगा

बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू यादव के बयान पर उनके अंदाज में ही जवाब दिया और कहा- सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव जब स्वस्थ थे तब तो नरेंद्र मोदी का कुछ बिगाड़ नहीं सके, अब तो वे इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे हैं.

नरेंद्र मोदी मुरई नहीं अंगद हैं ‘

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लालू पर तंज करते हुए कहा- जब 2014 के चुनाव में लालू पीएम मोदी के खिलाफ घूम-घूमकर प्रचार कर रहे थे तो कुछ ही सीटों पर सिमट गए थे और 2019 में तो चुनाव के दौरान एक भी सीट नहीं जीत पाए. नरेंद्र मोदी कोई मुरई नहीं है कि उसको उखाड़कर फेंक दीजिएगा. नरेंद्र मोदी अंगद हैं अगर उन्होंने पांव रख दिया तो रावण रूपी विपक्ष नरेंद्र मोदी को 2024 में हिला भी नही पाएगा.

‘बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी’

दरअसल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी का खुला अधिवेशन था. इसमें उन्हें 12वीं वार उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान हुआ. इस मौके पर अधिवेशवन को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा-बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी है. लालू यादव ने कहा कि 2024 में बीजेपी को हराने के लिए सभी दलों को एकमंच पर आना होगा. इसके साथ ही लालू यादव ने बीजेपी को भारत जलाओ पार्टी भी नाम दिया. उन्होंने कहा बीजेपी देश में नफरत की राजनीति कर रही है.

जनता माफ नहीं करेगी’

जो दल बीजेपी के खिलाफ नहीं होगी जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. इसके साथ ही लालू यादव ने कहा-बीजेपी को हराने के लिए देशभर में एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा. आने वाले दिनों में अलग-अलग राज्यों में भी अधिवेशन बुलाएंगे और नरेंद्र मोदी की सरकार को मुरई के तरह उखाड़कर फेंक देंगे.

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें