Last Film Show के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का कैंसर से निधन, 2 दिन बाद रिलीज होनी है फिल्म
Chhello Show Actor Rahul Koli Passed Away: राहुल के पिता ने बताया, ‘रविवार को उसने नाश्ता किया और फिर उसे लगातार रह रहकर बुखार आ रहा था और फिर उसे तीन बार खून की उल्टियां हुईं, मेरा बच्चा नहीं रहा।’
Chhello Show Child Actor Rahul Died: भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर के लिए गई गुजराती फिल्म छेल्लो शो (Chhello Show) यानि Last Film Show के एक्टर राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया है। फिल्म में एक्टर Bhavin Rabari ने लीड रोल प्ले किया है और राहुल कोली उनके दोस्त के किरदार में नजर आए थे। शो में अहम रोल प्ले करने वाले राहुल को कैंसर था। उनके पिता ने बताया कि राहुल को रह-रहकर बुखार आ रहा था और फिर उसे खून की उल्टियां हुईं। राहुल की फिल्म 2 दिन बाद रिलीज होनी है।
‘…और फिर मेरा बच्चा नहीं रहा’
राहुल कोली के पिता ने बताया, ‘रविवार को उसने नाश्ता किया और फिर उसे लगातार रह रहकर बुखार आ रहा था और फिर उसे तीन बार खून की उल्टियां हुईं, और फिर मेरा बच्चा नहीं रहा। हमारा परिवार टूट गया। लेकिन हम उसका विधिवत अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी ‘लास्ट फिल्म शो’ जरूर देखेंगे जो कि 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’
फिल्म फेस्टिवल्स में खूब हुई थी काम की तारीफ
राहुल की उम्र महज 15 साल थी और उसकी फिल्म Last Film Show इस साल 95th Academy Awards में गई है। हर फिल्म फेस्टिवल में पैन नलिन की इस फिल्म और राहुल कोली के काम की जमकर तारीफ हुई है। फिल्म में राहुल और भविन के अलावा ऋचा मीना, भावेश श्रीमली, परेश मेहता और टिया सबेश्चियन ने अहम किरदार निभाए हैं।
क्या है छेल्लो शो की कहानी?
फिल्म Last Film Show की कहानी समय नाम के एक बच्चे के बारे में है जिसे सिनेमा से प्यार हो जाता है। फिल्म की कहानी सिनेमाघरो की तकनीक में आए बदलाव की वजह से तमाम लोगों की रोजी रोटी छिन जाने से लेकर एक फैन के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और निगेटिव रोल वाली फिल्मों से प्यार तक तमाम पहलुओं को छूती है। फिल्म की कहानी को निर्देशक नलिन की असल जिंदगी से इंस्पायर बताया जा रहा है।