वनडे क्रिकेट में गजब फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर, कहा- गेंदबाजी देखकर अप्रोच नहीं बदलता
IND vs SA साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा कि वह गेंदबाजों को देखकर अपनी बल्लेबाजी का स्टाइल नहीं बदलते हैं बल्कि उन्हें अपने नेचुरल गेम पर ज्यादा भरोसा है।
धौनी के शहर रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अलावा लोकल ब्वॉय ईशान किशन ने 93 रनों की पारी खेली।
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी को लेकर कहा कि “मैं इस तरह का बल्लेबाज नहीं हूं जो गेंदबाजों को देखकर अपने अप्रोच में बदलाव लाता हूं। मैं अपने स्वाभाविक खेल पर विश्वास करता हूं और खुद पर भरोसा रखता हूं।” उन्होंने ईशान किशन के साथ अपनी साझेदारी को लेकर कहा कि “जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मुझे एहसाल हुआ कि विकेट बहुत अच्छा है। मेरे और ईशान किशन के बीच यही बात हुई कि हम मेरिट के अनुसार खेलेंगे और साझेदारी करेंगे। कल ट्रेवल डे है और उसके बाद मैच आइए देखते हैं कि मेरे लिए क्या रखा है।”
रिपोर्टर …..जय प्रकाश कुमार