चयनकर्ता तय कर चुके कि यह बल्लेबाज 2023 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ पारी शुरू करेगा, पूर्व सेलेक्टर ने कहा
पूर्व स्टंपर ने कहा कि ठाकुर काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या अब बैटिंग-ऑलराउंडर में तब्दील हो चुके हैं. वहीं, शारदूल अभी बॉलिंग-ऑलराउंडर हैं
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे लेफ्टी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का टी20 करियर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन ऐसा उनके वनडे करियर को लेकर नहीं कहा जा सकता. हालांकि यह जरूर है कि धवन को इशान किशन, पृथ्वी शॉ और केल राहुल से चुनौती मिल रही है, लेकिन पूर्व सेलेक्टर सबा करीम का कहना है उन्हें पूरा भरोसा है कि गब्बर अगले साल भारत में होने वाले फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.
एक चैनल से बातचीत में सबा ने कहा कि वनडे टीम में धवन की जगह पक्की हो चुकी है. और हर समय उन दबाव बनाने की जरूरत नहीं है. बीच-बीच में एक या दो मैच ऐसे आएंगी ही आएंगे, जिनमें वह नहीं चल पाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि चयनकर्ता यह मन बना चुके हैं कि अगले साल विश्व कप में रोहित और धवन पारी की शुरुआत करेंगे.
वहीं, सबा ने शारदूल ठाकुर के बारे में कहा कि वह हार्दित पांड्या से रेस में पिछड़ सकते हैं क्योंकि शारदूल फिफ्टी-फिफ्टी में स्ट्राक-बॉलर नहीं हैं. हार्दिक पांड्या ऑलराउंड योग्यता में ठाकुर से काफी बेहतर हैं. वहीं, पांड्या के पास मिड्ल ऑर्डर में भी खेलने की काबिलियत है, जबकि ठाकुर की बल्लेबाजी जलती-बुझती रही है.
पूर्व स्टंपर ने कहा कि ठाकुर काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या अब बैटिंग-ऑलराउंडर में तब्दील हो चुके हैं. वहीं, शारदूल अभी बॉलिंग-ऑलराउंडर हैं. और यह एक बड़ा अंतर है. लेकिन उन्हें भविष्य में सफेद गेंद फौरमेट में भारत के नंबर-1 या नंबर-2 गेंदबाज के रूप में नहीं देखता. ठाकुर तीसरे पेसर के रूप में खेल सकते हैं. अगर वह बल्लेबाजी भी कर सकेत हैं, तो यह उन्हें फायदा पहुंचाएगा.