प्रखंड व पंचायत में। विकास के लिए उपराष्ट्रपति से मिले मुखिया राजेश कुमार।
एमएनवी न्यूज़ की खास रिपोर्ट
बिहार/सुपौल/ त्रिवेणीगंज : त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत कोरिया पट्टी पूरब के युवा मुखिया राजेश कुमार यादव के जज्बे को सलाम सबों के मान सम्मान प्रत्येक घर घर की विकास प्रत्येक परिवार से जुड़े हुए कदम से कदम मिलाकर चलने वाले कोरिया पट्टी पूरब मुखियाराजेश कुमार ने अपने प्रखंड व पंचायत में विकास के लिए उपराष्ट्रपति से मिले जानकारी अनुसार बता दूं कि कोरिया पट्टी पूरब की मुखिया राजेश कुमार ने उपराष्ट्रपति वेकेया नायडू गिरिराज सिंह और अनेकों मंत्री के समक्ष अपना विकास मंत्र रखा दिल्ली के विज्ञान भवन पंचायती राज महाकुंभ आजादी के अमृत महोत्सव में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति वेकेया नायडु ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह देश के सभी राज्यों के पंचायती राज मंत्री एवं भारत के सभी जिले पंचायत के प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मुखिया राजेश कुमार को प्राप्त हुआ जब अपने देश की सेवा करने का इच्छा शक्ति और लगन हो तो छोटे से छोटे पद पर भी रहते हुए आप महान कार्य कर सकते हैं इस चीज को कर दिखाया सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत पंचायत कोरिया पट्टी से मुखिया राजेश कुमार यादव लगातार अपनी जीत दर्ज करने वाले युवा मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि बलराम सिंह यादव के सपनों को पूरा करने का पीरा उठाया और जन हितेषी जन उपयोगी जन कल्याण योजनाओं को प्राथमिक से अपने पंचायत में तीनों दशक से अधिक समय से काम कर रहे हैं उनके काम और लगन को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें अमृत महोत्सव में भाग लेने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया और कोरिया पट्टी मॉडल को पूरे भारत में जनप्रतिनिधि के सामने प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया मुखिया राजेश कुमार यादव ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पंचायत के जनता युवा बुजुर्ग और मां बहनों को दिया दूरभाष पर श्री यादव ने बताया कि यह हमारे पंचायत के जनता मालिक का ही आशीर्वाद है कि हम निर्भीक अपने काम को बिना किसी लपेट के निष्पक्ष कर पाते हैं क्योंकि लगातार कोरियापट्टी पूरब के जनता ने मुझ पर भरोसा किया और आगे भी करता रहेगा श्री यादव ने कहा कि मेरा एक अंतिम यह सपना है कि मैं अपने पंचायत को देश देश में प्रथम विकसित पंचायत बनाना चाहता हूं उन्होंने दिल्ली के विज्ञान भवन के ऐतिहासिक पंचायती राज महाकुंभ आजादी के अमृत महोत्सव में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति वेकेया नायडु ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह देश के सभी राज्यों के पंचायती राज मंत्री एवं भारत सरकार के सभी जिला से पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला मुखिया राजेश कुमार निर्भीक सरल स्वभाव व्यक्ति है जो कि अपने पंचायत के विकास के लिए दिल्ली विज्ञान भवन के ऐतिहासिक पंचायती राज महाकुंभ अमृत महोत्सव में भाग लिए और अपने प्रखंड एवं पंचायत से कोने कोने कि छोटे बड़े समस्या को रखें और विकास के लिए मांग किए।