शहर के जांबाज महिलाओं को मधेपुरा एसपी ने शॉल व बूके देकर सम्मानित किया।
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
जिले के मुरलीगंज थाना परिसर में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह के दौरान बीते दिनों शराब कारोबारियों से शराब छीन कर मुरलीगंज थाना को सुपुर्द करने वाली महिलाओं को एसपी ने शॉल व बूके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम कोसंबोधित करते हुए एसपी राजेश कुमार ने कहा कि मुरलीगंज की महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए बड़ा काम किया है। महिलाओं द्वारा उठाये गए इस कदम की मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूँ। समाज मे जो भी गंदगी है, त्रुटियां है वो हमारे और आपके बीच से ही निकलता है। अगर उसपर समाज की नजर रहे तो शायद कानून की जरूरत न पड़े। कानून तब मजबूती से काम करता है जब आपका सहयोग मिलता है। महिलाओं ने जो मिशाल पेश की है वो सिर्फ मुरलीगंज और जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए अच्छी प्रेरणा देती है। मुझे जब इस घटना की
जानकारी मिली तो मैं गौरवान्वित महसूस किया कि मुरलीगंज की महिलाओं ने जो किया है उसे सम्मानित करना चाहिए ताकि समाज के अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। ज्ञात हो कि बीते 21 मार्च को मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड -9 की महादलित महिलाओं ने अपनी बस्ती में शराब बेच रहे विक्रेताओं से शराब छीन कर थाना में पहुंचा दिया था। इस दौरान शराब कारोबारी भाग गए लेकिन महिला करीब 100 पाउच शराब को थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल के हवाले कर दिया था। महिलओं की हुजूम और आक्रोश इस दौरान देखते बन रहा था। महिलाओं ने ऐसा कदम उठाया था। मौके पर सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, एसडीएम नीरज कुमार, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। वहीं सम्मानित होने वाली महिलाओं में अजय कुमार, सविता देवी, रीना देवी, सरस्वती देवी, भद्रो देवी, बचिया देवी, पूनम देवी, सीता देवी, पूनम देवी, ललिता देवी, सबुत्री देवी, लखिया देवी, अनिता देवी, चांद देवी व सीता देवी मौजूद रही।