न्यू टाॅउन स्पोट कल्ब के तत्वावधान में सात दि,, टूर्नामेंट का आगाज उद्घाटन करता जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी ने
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
उद्घाटन मैच सहरसा बनाम भागलपुर के बीच हुआ।
भागलपुर ने सात विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में जगह बनाया।
नवीन, राजाबाबू (पत्रकार) मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुरू।
शहर के बीएल इन्टर स्कूल मैदान पर रविवार से नवीन, राजा बाबू (पत्रकार) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है। न्यू टाॅउन स्पोट कल्ब के तत्वावधान में सात दिlटूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उद्घाटन मैच में भागलपुर बनाम सहरसा के बीच खेला गया। भागलपुर टीम ने सात विकेट शेष रहते 16 वें ओवर जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में जगह बनाया। भागलपुर टीम ने टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और सहरसा टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सहरसा टीम के खिलाड़ियो ने 19. 3 ओवर में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गए गया। जबाव में भागलपुर टीम के खिलाड़ियो ने बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल किया। एम्पायर नीरज कुमार बंटी और नितेश सिंह थे। कमेंट्री प्रद्युम्न, अजीत और बच्चन ने किया। स्कोरिंग लोकनाथ कर रहे थे। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने किया। इस दौरान नगर पंचायत मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, उपमुख्य पार्षद जगदीश प्रसाद साह, पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव, एनटीएससी अध्यक्ष राजू राजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जिप अध्यक्ष ने अपने संबोधन में आयोजन को सराहनीय बताया। दिवंगत पत्रकार द्वय के जीवन प्रकाश डाले। वही खेल प्रारंभ से पूर्व दिवंगत पत्रकार नवीन कुमार बच्चन और बिनोद कुमार राजा बाबू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर न्यू टाॅउन स्पोट कल्ब के सदस्य सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।