बुजुर्ग व्यक्ति को सोए अवस्था में मारी गोली,हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस।
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में 48 वर्षीय व्यक्ति की सोए अवस्था में मारी गोली,हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस।
बताते चलें कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड आठ में 48 वर्षीय हरिकिशोर यादव के सोए अवस्था में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई,गोली मारने के बाद अज्ञात अपराधि भागने में सफल रहे,आवाज सुनकर परिजनों द्वारा आनंन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मुरलीगंज लाया गया,जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए मधेपुरा रेफर कर दिया स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजनों द्वारा मधेपुरा लोक जनकनायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 48 वर्षीय हरिकिशोर यादव की मौत हो गई।मौत के बाद सूचना पाकर मुरलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी और बल कार्य कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ,पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है। उक्त मामले को लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है, वहीं मौत से परिजनों का बुरा हाल है ।हरिकिशोर यादव की पत्नी का पूर्व में देहांत हो चुका था जिनके 2 पुत्र है। फिलहाल घटना से परिजनों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है ।बताया जा रहा है कि 48 वर्षीय हरिकिशोर यादव पेशे से किसान थे जिन्हें किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी,गोली मारने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।