थाना परिसर में आगामी होली पर्व को लेकर की गई शांति समिति की बैठक
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
मुरलीगंज थाना परिसर में आगामी होली पर्व को लेकर की गई शांति समिति की बैठक
मुरलीगंज थाना परिसर में सोमवार को दिन के 4 :00 बजे आगामी होली को लेकर शांति समिति की बैठक किया।बैंठक कि अध्यक्षता कर रहें सदर एस डी पीओ नारायण यादव, एसडीएम नीरज कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद इसी बीच एसडी एम नीरज कुमार ने बताया कि आगामी 28 मार्च को होली होनी हैं खास बात यह हैं, कि करोना काल को देखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में होली रंग गुलाल मनाने का काम करें।डीजे पर पूर्णतःप्रतिबंध रहेगा।यदि कोई होली में किसी तरह का आयोजन किया गया तो उनपे कानूनी कार्रवाई कि जायेगी।जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी के बीच कई विषयों पर चर्चा की गई।मौके पर , आरजेडी महा प्रदेश सचिव मनोज कुमार यादव, बृजेश यादव, विजय यादव, राजीव चौधरी उदय चौधरी, दिलीप खान,उमेश चंद्र यादव, दयानंद शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग बैठक में मौजूद थे।