विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए मुरलीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल
मुरलीगंज मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए मुरलीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर आमजन को जागरूक किया।
रविवार को विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मुरलीगंज थाना अध्यक्ष किशोर कुमार एवं वीडियो अनिल कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर प्लेग मार्च निकाला फ्लैग मार्च थाना परिसर से लेकर दुर्गा स्थान चौक गोल बाजार काशीपुर सिनेमा चौक मिडिल चौक आदि क्षेत्रों में निकाला गया इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने कहा कि नवंबर 2020 को विधानसभा आम चुनाव-2020 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। जिला में विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार वीडियो ललन कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष किशोर कुमार,सभी एसआई हवलदार जमेंदार सैफ कमांडो एक साथ थाना परिसर से लेकर दुर्गा स्थान चौक सिनेमा चौक गौशाला काशीपुर गोल बाजार हाट बाजार मिडिल चौक होते हुए फ्लैग मार्च किया।
पुलिस थाना शहर के पंचायत रजनी, कोल्हापुर, हरिपुर कला, सिगियान, गंगापुर, रघुनाथपुर, दिग्घी, रामपुर, दीनापट्टी, परवा नवटोल, भतखोरा, बेलो, पोखराम परमानंदपुर, आदि पंचायतों का थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने फ्लैग मार्च किया।और कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश चुनाव के मद्देनजर शांति बनाए रखना है साथ ही उन्होंने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है