समस्तीपुर में महिला गिरफ्तार, तीन बंदूक और जिन्दा कारतूस बरामद
एमएनवी न्यूज़ की खास रिपोर्ट
समस्तीपुर में महिला गिरफ्तार, तीन बंदूक और जिन्दा कारतूस बरामद
समस्तीपुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के रोसरा प्रखंड मुख्यालय के सामने किराए के मकान में रह रहे अपराधी गिरोह की एक महिला गिरफ्तार किया है. महिला के पास से पुलिस ने लोडेड पिस्टल एवं गोली बरामद किया गया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए रोसड़ा डीएसपी शहियार अख्तर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है की किराए के मकान में कुछ अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी.
छापेमारी की भनक लगते ही कई अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं गिरफ्तार महिला के पास से तीन बंदूक और गोली बरामद की गई है. फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. आसपास के इलाकों में अपराधियों की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार अपराधी रोसड़ा समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के बताए जा रहे हैं. पुलिस की इन अपराधियों की कई मामलों में तलाश है.